दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने ज़िले में विभिन्न इकाइयों में नियामक अनुपालन के लिए गरुड दल गठित किया है। आज, गरुड़ दल ने कांचघर घमापुर स्थित विन्ग विन्ग इन्टरप्राइजेज का निरीक्षण किया, जहां दुकान में खाद एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आवश्यक लाइसेंस नहीं पाया गया। साथ ही, दुकान में फायर सेफ्टी की भी कमी दिखाई दी।
इसके अलावा, कांचघर स्थित गोपाल किराना स्टोर्स की भी जांच की गई, जहां नियमों के उल्लंघन का सामना किया गया।
राय क्लिनिक, जिसे डॉक्टर जी.पी. राय और डॉ श्रीमती सीमा राय द्वारा संचालित किया जाता है, उसका भी निरीक्षण किया गया। क्लीनिक में अलोपैथी के दवाइयों का संग्रहण पाया गया, जबकि डॉक्टरों की एलोपैथी की डिग्री नहीं है।
उक्त अनियमितताओं के बाद, कलेक्टर ने राय क्लिनिक को बंद कर सील कर दिया।
Tags
jabalpur