दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भारतीय वायु सेना के एयर मार्शल संजीव घुराटिया 12 जुलाई को आयुध निर्माण खमरिया (ओएफके) का दौरा करेंगे। एयर मार्शल बनने के बाद यह उनका पहला जबलपुर दौरा होगा। इस दौरान वे आयुध निर्माणी के विभिन्न सेक्शनों का भ्रमण करेंगे और वायु सेना के लिए निर्मित हो रहे एयर बम के प्रोडक्शन प्रोसेस को देखेंगे और समझेंगे। इसके अलावा, वे ओएफके के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
आयुध निर्माण खमरिया देश की सबसे बड़ी फैक्ट्री है, जहां जल, थल, और वायु सेना के लिए बमों का उत्पादन लंबे समय से किया जा रहा है। ओएफके के जनसंपर्क अधिकारी अविनाश शंकर ने बताया कि एयर मार्शल संजीव घुराटिया का यह दौरा औपचारिक है, जिसमें वे फैक्ट्री के विभिन्न सेक्शनों का निरीक्षण करेंगे।
ओएफके फैक्ट्री में वायु सेना के विध्वंसक बम, एरियल बम, थाउज़ेंड पाउंडर और 250 किलोग्राम एयर बम का उत्पादन भी किया जाता है।
एयर मार्शल संजीव घुराटिया का जबलपुर से गहरा नाता रहा है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा जबलपुर के बुनियादी स्कूल में हुई, जहां वे कक्षा पांचवीं तक पढ़े। इसके बाद उन्होंने पंडित लज्जा शंकर मॉडल हाईस्कूल से कक्षा छठवीं से 11वीं तक की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद 1989 में भारतीय वायु सेवा में शामिल हुए। वायु सेवा में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए उन्हें हाल ही में एयर मार्शल के रूप में पदोन्नति मिली है।
एयर मार्शल संजीव घुराटिया का यह दौरा जबलपुर और ओएफके के कर्मचारियों के लिए गर्व का विषय है।