दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना से मिली सहायता से जिले की शहपुरा तहसील के ग्राम रैनी के विष्णु सिंह लोधी के परिवार में खुशियां लौट आई हैं। विष्णु सिंह की नौ माह की बेटी दिव्या लोधी के हृदय का मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत दमोह नाका, जबलपुर स्थित मेट्रो हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में 5 जुलाई को हृदय की सफल सर्जरी की गई। दिव्या अब पूरी तरह स्वस्थ है और उसे हंसता मुस्कराता देख लोधी परिवार के सभी सदस्य बेहद खुश हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सुभाष शुक्ला के अनुसार, दिव्या लोधी के हृदय रोग की पहचान ग्राम रैनी के आंगनवाड़ी में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंची आरबीएसके टीम ने की थी। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि बालिका दिव्या लोधी जन्म से ही हृदय रोग से ग्रसित है। टीम में पदस्थ डॉ अमित जैन एवं डॉ पम्मी भदौरिया द्वारा इसकी जानकारी दिए जाने पर जिला अस्पताल के विषय विशेषज्ञ से दिव्या का परीक्षण कराया गया। इस परीक्षण में भी दिव्या के जन्म से ही हृदय रोग से पीड़ित होने की पुष्टि होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा के निर्देश पर उसे उपचार हेतु शासन से मान्यता प्राप्त मेट्रो हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर दमोहनाका जबलपुर रैफर किया गया, जहाँ पाँच जुलाई को उसके हृदय की सफल सर्जरी की गई।
बेटी के हृदय की सर्जरी पर विष्णु सिंह लोधी को कोई भी राशि खर्च नहीं करनी पड़ी। सर्जरी मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना से स्वीकृत राशि से की गई। बेटी को नया जीवन मिलने से खुश विष्णु लोधी और उसके परिवारजनों ने मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना से मिली सहायता के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है। परिवार जनों ने कलेक्टर दीपक सक्सेना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा, जिला प्रबंधक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सुभाष शुक्ला और उनकी पूरी टीम से मिले सहयोग के लिए भी कृतज्ञता व्यक्त की है।