दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रेलवे में स्वास्थ्य जांच के लिए रेलकर्मियों एवं उनके परिवारजनों हेतु पश्चिम मध्य रेलवे पर केन्द्रीय चिकित्सालय, मण्डल चिकित्सालय, उप मण्डल चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य इकाइयाँ संचालित की जा रही हैं। महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में पश्चिम मध्य रेलवे के केन्द्रीय चिकित्सालय के तत्वावधान में तीनों मंडलों के मण्डल चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य इकाइयों पर समय-समय पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य जांच शिवरों का आयोजन किया जाता है।
इसी श्रृंखला में विगत दिनों प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक के निर्देशन में पश्चिम मध्य रेलवे में विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य जांच शिवरों का आयोजन किया गया। केन्द्रीय चिकित्सालय में पॉइन्ट्समैन को प्राथमिक स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी दी गई एवं हृदय रोग से सम्बंधित सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
केन्द्रीय अस्पताल, जबलपुर में वृहद वार्षिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रेलवे सुरक्षा बल के लिए किया गया। इस जांच शिविर में चिकित्सकों ने उपस्थित रेलवे सुरक्षा बल के जवानों का पूर्ण स्वास्थ्य संबंधी जांच की और उन्हें स्वास्थ्य जागरूकता, मधुमेह, कैंसर और कई अन्य बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
मण्डल रेलवे चिकित्सालय, कोटा में रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के लिए मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सर्वोदय हॉस्पिटल, फरीदाबाद के हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं हृदय रोग विशेषज्ञ ने निशुल्क अपनी सेवाएं प्रदान कर कर्मचारियों को लाभान्वित किया। इस शिविर में कुल 62 कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
Annual Wellness Assurance Checkup Camp के अंतर्गत, पश्चिम मध्य रेलवे के सभी रेल अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में अधिकारियों और कर्मचारियों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।