दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में चाकू बाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे आम आदमी दहशत में है। 1 तारीख से लेकर आज तक, यानी 18 दिनों में, करीब 18 चाकू बाजी की घटनाएं सामने आई हैं।
ताजा मामला तिलवारा थाने का
कल रात तिलवारा थाने के अंतर्गत मंडला से आए एक परिवार के तीन भाइयों पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों भाई फिलहाल मेडिकल कॉलेज में इलाजरत हैं।
डीजे वाले से हुआ था झगड़ा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीन भाई भीकमपुर मंडला से तिलवाड़ा शादी में शामिल होने आए थे। शादी में डीजे पर डांस के दौरान शुभम कुछवाहा की डीजे वाले से कुछ कहासुनी हो गई। इसके बाद, डीजे वाले ने अपने दोस्तों को बुलाकर शुभम के ऊपर चाकू से हमला किया। जब उसके दो भाई, शिवम कुछवाहा और एक अन्य, उसे बचाने आए, तो बदमाशों ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया।
इस हमले से शादी स्थल पर भगदड़ मच गई। रिश्तेदारों ने तुरंत पुलिस को खबर दी, लेकिन पुलिस ने सलाह दी कि घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा का उपयोग करके अस्पताल ले जाएं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।