Jabalpur News: रीजनल इंडस्ट्रीज कान्क्लेव समिट के लिए मंत्री राकेश सिंह ने उद्योगपतियों के साथ बैठक की

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। 20 तारीख को संस्कारधानी जबलपुर में होने वाली रीजनल इंडस्ट्रीज कान्क्लेव को लेकर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह  ने होटल कलचुरी में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में शहर के प्रमुख उद्योगपति शामिल हुए और अपने विचार प्रस्तुत किए। 

चर्चा के दौरान, यह जानकारी दी गई कि मध्य प्रदेश में होने वाली सबसे बड़ी इन्वेस्टर मीट में अब तक 3000 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। उद्योगपतियों ने इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए अपने सुझाव भी साझा किए। बैठक में संभागीय कमिश्नर अक्षय वर्मा, कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, और नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post