MP News: अंडरवियर पहनकर दुकान में घुसा चोर, 8 मिनट में 1 लाख का कॉपर वायर चोरी

दैनिक सांध्य बन्धु राजगढ़। खिलचीपुर में गुरुवार देर रात एक अनोखी घटना घटी, जब एक चोर ने अंडरवियर पहनकर एक दुकान में घुसकर 1 लाख से अधिक का कॉपर वायर चुरा लिया। यह घटना खिलचीपुर के पुरानी नगर पालिका भवन के पास की है, जहां वार्ड-14 में दौलत मालाकार की मोटर वाइंडिंग की दुकान है।

चोर ने गुरुवार रात को दुकान की पीछे की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया। उसने गमछे से अपने मुंह को ढक रखा था और तन पर केवल अंडरवियर पहनी थी। दुकान के सीसीटीवी फुटेज में चोर को तारों को प्लास्टिक के कट्टों में भरकर छत के समीप किए गए गड्ढे के रास्ते बाहर फेंकते हुए देखा गया।

दौलत मालाकार ने बताया कि गुरुवार रात ताऊजी की लड़की की शादी थी, जिसके कारण वह दुकान बंद कर शादी में शामिल होने गए थे। रात के 1 से 2 बजे के बीच चोर ने दीवार तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और करीब डेढ़ क्विंटल तार चुरा लिया। सुबह कर्मचारियों ने जब दुकान खोली तो चोरी की सूचना मिली। पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद SI धर्मेंद्र शर्मा और SI प्रवीण जाट मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की तलाश कर रही है। दौलत मालाकार ने बताया कि चोर ने महज 8 मिनट में 1 लाख से अधिक का तार चुरा लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post