दैनिक सांध्य बन्धु छिंदवाड़ा। भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू की पत्नी शालिनी साहू ने हाल ही में तिरूपति बालाजी में मुंडन कराया है। शालिनी साहू ने बताया कि उन्होंने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में अपने पति की जीत के लिए मन्नत मांगी थी, जिसे अब पूरा किया है।
लोकसभा चुनाव में भाजपा ने विवेक बंटी साहू को उम्मीदवार बनाया था और 4 जून को आए नतीजों में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ को एक लाख से ज्यादा वोटों से हराया। चुनाव के दौरान शालिनी साहू ने भी महिलाओं के साथ प्रचार अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई थी।
शालिनी साहू ने कहा, "चुनाव से पहले मैंने मन्नत मांगी थी कि पति की जीत के बाद तिरूपति बालाजी जाकर मुंडन कराऊंगी। हाल ही में मैं अपने बेटे के साथ तिरूपति बालाजी पहुंची और मन्नत के मुताबिक मुंडन कराया और भगवान बालाजी को बाल अर्पित किए।" इसके अलावा, उन्होंने जीत की कामना को लेकर छिंदवाड़ा से जामसांवली हनुमान मंदिर तक पदयात्रा भी की थी।