दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई। महाराष्ट्र में विधान परिषद (MLC) चुनाव में NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को भारी जीत मिली है। कुल 11 सीटों में से 9 सीटें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), एकनाथ शिंदे गुट और अजित पवार की पार्टी के खाते में गई हैं। NDA के सभी 9 उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं। वहीं, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के 2 प्रत्याशी ही जीत हासिल कर सके।
चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग का मामला भी सामने आया। ऐसा बताया जा रहा है कि महाविकास अघाड़ी के 7 से 8 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की, जिससे एक उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा।
11 सीटों के लिए शुक्रवार, 12 जुलाई को वोटिंग हुई थी, जिसके बाद काउंटिंग शुरू हुई। विधान भवन कॉम्प्लेक्स में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक 270 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
विधान परिषद चुनाव में जीत के लिए एक उम्मीदवार को 23 विधायकों के वोट की आवश्यकता थी। विधायकों की संख्या के हिसाब से भाजपा के 103, शिवसेना (शिंदे गुट) के 38, NCP (अजित पवार गुट) के 42, कांग्रेस के 37, शिवसेना (यूबीटी) के 15 और NCP (शरद पवार गुट) के 10 विधायक हैं।