दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर-झांसी हाईवे पर सिकरौदा सिरोलकी के पास शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार भाई-बहन और डेढ़ साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में तीन साल की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के शिकार हुए मृतकों में करण कुशवाह, उसकी बहन मालती कुशवाह (24) और डेढ़ साल का बच्चा मोहित शामिल हैं। घायल बच्ची का नाम एकता है।
करण कुशवाह ग्वालियर के पुरानी छावनी रायरू गांव का रहने वाला था। गुरुवार को उसके चचेरे भाई की शादी थी, जिसमें करण की बहन मालती अपने दोनों बच्चों के साथ भितरवार से आई थी। शुक्रवार को दोपहर 12 बजे करण अपनी बहन और बच्चों को ससुराल छोड़ने बाइक से निकला था, जब यह हादसा हुआ।
हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने शवों को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान सिरोल थाना प्रभारी आलोक भदौरिया से आक्रोशित परिजनों की झूमाझटकी भी हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया।
परिजनों ने मृतकों के परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी, घटनास्थल पर ट्रैफिक व्यवस्था, और मृतक की बेटी एकता को लाड़ली बहना योजना के तहत आर्थिक सहायता और उसकी पढ़ाई की जिम्मेदारी लेने की मांग की। विश्वविद्यालय सीएसपी हिना खान ने परिजनों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है।