राहुल गांधी ने की अपील: स्मृति ईरानी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग न करें

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि "हार जीत जीवन का हिस्सा है और ये लगा रहता है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे स्मृति ईरानी जी या किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें।" उनके इस ट्वीट के बाद लोगों ने कहा कि दिल जीत लिया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सरकारी बंगला खाली करने पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने टिप्पणी की है। इसके बाद, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत दी है कि वो स्मृति ईरानी के खिलाफ कोई टिप्पणी न करें। इस बार लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी को कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा से शिकस्त मिली थी।

बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने 2019 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी से हराया था, जिसके बाद से वह लगातार कांग्रेस के निशाने पर रही हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी को हार का सामना करना पड़ा, तब कांग्रेस नेताओं ने उन्हें घमंडी और न जाने क्या-क्या कहा था। यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने तो चुनावों के दौरान ईरानी को मानसिक रूप से विक्षिप्त तक कह दिया था। उन्होंने कहा था कि "स्मृति ईरानी जी का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं लग रहा है, मैं मोदी जी से अपील करूंगा कि जल्द से जल्द इनका दिमागी इलाज करवाया जाए।"

Post a Comment

Previous Post Next Post