MP News: इंदौर में नाइट कल्चर बंद, सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिए निर्देश

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। इंदौर में नाइट कल्चर फिलहाल बंद कर दिया गया है। इंदौर संभाग के मंत्रियों, विधायकों के साथ चर्चा के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसके निर्देश दिए हैं। इसके बाद इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बाजार 24 घंटे सातों दिन खुले रखने का पुराना आदेश निरस्त कर दिया है।

इंदौर में निरंजनपुर चौराहे से राजीव गांधी चौराहे तक, बीआरटीएस कॉरिडोर में विभिन्न व्यवसायिक, औद्योगिक, कार्यालय आदि संस्थानों के लिए 24 घंटे संचालन की परमिशन दी गई थी। लेकिन इंदौर के विधायकों के विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री ने इस व्यवस्था को बंद करने का निर्देश दिया है।

शुक्रवार को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास से सीएम डॉ. मोहन यादव ने इंदौर संभाग के बीजेपी विधायकों के साथ बैठक की। इस बैठक में विधायकों के सुझावों के बीच इंदौर में रात्रिकालीन बाजार एवं व्यवसायिक संस्थानों के संचालन में नई व्यवस्था पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान विधायकों ने नाइट कल्चर के दुष्परिणामों पर चर्चा की, जिस पर नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी सहमति दी।

सीएम यादव ने कलेक्टर इंदौर आशीष सिंह को निर्देश दिए कि नई कार्ययोजना बनाकर बाजार एवं व्यवसायिक संस्थाओं का संचालन रात्रि में कराएं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। इंदौर मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी और शांति का टापू है। उनकी मांग पर मुख्यमंत्री ने रात्रिकालीन सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं।

विजयवर्गीय ने बैठक में रात्रिकालीन बाजार खुलने के साथ ड्रग के अवैध कारोबार का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने ड्रग के अवैध कारोबार पर प्रभावी रोक लगाने और इंदौर में रात्रिकालीन बाजार एवं व्यवसायिक संस्थानों के संचालन के संबंध में नई व्यवस्था लागू करने पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल निर्देश दिए कि इंदौर शीघ्र ही विस्तृत कार्ययोजना बनाकर रात्रिकालीन बाजार, औद्योगिक संस्थान, कार्यालय संचालन आदि के संबंध में नई व्यवस्था लागू करें। साथ ही ड्रग के अवैध कारोबार पर भी प्रभावी रूप से रोक लगाने और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post