Jabalpur News: शासकीय महाकोशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में एक रुपये प्रतिदिन बस सेवा, 30 रुपये मासिक परिवहन शुल्क अनिवार्य

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शासकीय महाकोशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले हर विद्यार्थी को घर से कालेज और कालेज से घर तक छोड़ने की व्यवस्था की जा रही है। प्रतिदिन के हिसाब से महज एक रुपये में यह सुविधा दी जा रही है, लेकिन इसका दूसरा पहलू यह है कि जो विद्यार्थी इस सेवा का लाभ नहीं लेंगे उन्हें भी 30 रुपये मासिक परिवहन शुल्क देना होगा।

बस सेवा का दूसरा पहलू

- शासकीय महाकोशल कालेज को पीएम एक्सीलेंस का दर्जा मिला हुआ है।

- वर्तमान में एक ही बस सेवा प्रारंभ हो पा रही है।

- एक माह के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है। एक माह के पश्चात टेंडर के माध्यम से स्थाई बस सेवा प्रारंभ की जाएगी।

- 30 रुपये विद्यार्थियों से शुल्क के रूप में लिए जा रहे हैं जबकि शेष राशि की व्यवस्था कालेज प्रबंधन करेगा।

- बस परिवहन का व्यय अधिक होने के कारण फिलहाल एक बस शुरू की गई है।

- पीएम एक्सीलेंस कालेज में बस सुविधा का लाभ लेने वाले विद्यार्थियों के लिए बस को दो-तीन फेरे लगाने पड़ सकते हैं क्योंकि विद्यार्थी अलग-अलग इलाकों से आते हैं।

बस सेवा प्रारंभ की तैयारी

बस सेवा प्रारंभ होने की तैयारी पूरी कर ली गई है। फिलहाल 14 जुलाई से बस सेवा प्रारंभ की जा रही है। कालेज के प्राचार्य डॉ. एसी तिवारी ने बताया कि अभी 30 रुपये परिवहन शुल्क के नाम पर सभी विद्यार्थियों से लिया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post