Jabalpur News: अस्पताल में कार्यरत डाइटिशियन की 10 दिन पुरानी लाश मिली

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संजीवनी नगर थाना अंतर्गत नमन कॉलोनी में किराए से रहने वाले डाइटिशियन की 10 दिन पुरानी लाश बंद कमरे में मिलने से सेनसन हुआ है। पुलिस द्वारा प्राथमिक जांच के अनुसार, लाश को पोस्टमार्टम के लिए संजीवनी नगर थाने भेजा गया है।

44 वर्षीय गुलशन कुमार मल्होत्रा, जो कि निजी अस्पताल में डाइटिशियन के पद पर कार्यरत थे, उन्हें 30 जून के बाद से उनके घर के बाहर नहीं देखा गया था। उनके घर पहुंचने पर घर बंद पाया गया और बदबू आ रही थी, जिसके बाद मामला पुलिस को सूचित किया गया।

संजीवनी नगर थाने के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे व्यक्ति द्वारा आत्महत्या की गई हो सकती है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मामले की अगली कदमों की निर्णयी जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post