दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज ग्वारीघाट रोड स्थित सेंट अलायसियस स्कूल में सुबह से ही अभिभावकों ने प्राइवेट स्कूलों की फीस वृद्धि को लेकर घेराव कर दिया। बड़ी संख्या में पहुंचे अभिभावकों ने मीडिया को बताया कि कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्कूलों में वसूली गई बढ़ी हुई फीस को वापस करने के लिए सेंट अलायसियस स्कूल को भी नोटिस भेजा गया है। लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा न तो फीस वापस की जा रही है और न ही बढ़ी हुई फीस के बारे में कोई निर्णय लिया गया है।
प्रबंधन का जवाब
काफी देर चले घेराव के बाद सेंट अलायसियस स्कूल के प्रबंधन ने अभिभावकों से बात करके यह कहा कि उनके द्वारा कलेक्टर के आदेश के खिलाफ कोर्ट में आपत्ति दर्ज कराई जा रही है। इसका फैसला आने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा जिसके लिए उन्होंने 22 तारीख तक का समय मांगा है। अभिभावकों का कहना था कि अगर 22 तारीख को निर्णय नहीं होता है तो वे पुनः कलेक्टर की गाइडलाइन के अनुसार फीस वापसी के लिए घेराव करेंगे।
स्कूल प्रबंधन का तर्क
स्कूल प्रबंधन के प्रमुख फादर एम. स्टेलिन ने अपने तर्क में बताया कि उनके द्वारा कलेक्टर के आदेश के खिलाफ कोर्ट में अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा किसी प्रकार की फीस वृद्धि नहीं की गई है। फादर स्टेलिन ने बताया कि कोरोना काल में उन्होंने 2 हजार रुपये मासिक फीस की जगह केवल ट्यूशन फीस 1200 रुपये ली थी, जिसमें 800 रुपये इसलिए माफ किए गए थे क्योंकि स्कूल बंद था और बाकी की गतिविधियाँ नहीं हो रही थीं। लेकिन जब पुनः स्कूल शुरू हुए, तो उन्होंने 2 हजार रुपये में मात्र 10 प्रतिशत फीस बढ़ाई। इस आदेश को वे कोर्ट में चुनौती देंगे और जो फैसला होगा उसके बाद कार्य करेंगे।