दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रामपुर पुलिस चौकी के नजदीक एक घटना में एक युवक से कम से कम 6 से 7 लड़कों द्वारा दिनदहाड़े मारपीट की गई। घटना की जानकारी के अनुसार, मारपीट करने वाले लड़कों में से एक लड़के के हाथ में चाकू था जिससे उसने युवक को हमला किया। जब लोग वीडियो बना रहे थे, तो मारपीट करने वाले लड़के फरार हो गए। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू की गई है और आरोपी लोगों की खोज जारी है।