MP News: युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, शादी की खुशियां मातम में बदली

दैनिक सांध्य बन्धु छिंदवाड़ा। चंदन गांव के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब युवक शादी समारोह से लौटकर सड़क पार कर रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान साबिर खान के रूप में हुई है, जो उमरेठ का निवासी था।

मृतक साबिर खान (पिता हासन खान) अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए छिंदवाड़ा आया था। देर रात जब वह घर वापस लौट रहा था, तभी सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार पल्सर सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस भयानक टक्कर के कारण साबिर खान को सर में गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा इतना भयानक था कि पल्सर सवार भी इस घटना में घायल हो गया।

साबिर खान की दर्दनाक मौत से उसकी शादीशुदा जिंदगी भी टूट गई है। जैसे ही यह खबर उसके परिजनों और शादी समारोह में शामिल लोगों को मिली, खुशी का माहौल मातम में बदल गया। साबिर के परिजन इस हादसे से बेहद दुखी और रो-रोकर बेहाल हो गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पल्सर सवार की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post