MP News: घायल नीलगाय का रेस्क्यू, मंदिर में छिप कर बचाई जान

दैनिक सांध्य बन्धु बैतूल। दक्षिण वन मंडल के सावल मेंढ़ा वन परिक्षेत्र में वन अमले ने एक घायल नीलगाय का रेस्क्यू किया। कुत्तों के पीछा करने और हमले के बाद घायल हुई यह नीलगाय पास के एक मंदिर में जा छिपी थी, जहां उसे मंदिर प्रबंधन ने सुरक्षा दी।

विकासखंड आठनेर के बोथी के पास कोकाढाना की घटना है। यहाँ रामदेव बाबा मंदिर में एक मादा नीलगाय जंगल से भागते हुए पहुंच गई। कुत्तों के पीछा करने पर नीलगाय ने मंदिर में शरण ली। मंदिर के संत नरेश बाबा ने तत्परता दिखाते हुए नीलगाय को कुत्तों से बचाया और उसे मंदिर में सुरक्षित रखा।

नीलगाय कई घंटे मंदिर के सहन में बैठी रही। इस दौरान कुत्तों के हमले से उसके शरीर पर कई जगह घाव हो गए थे। मंदिर प्रबंधन ने वन विभाग को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और नीलगाय को विभाग के वाहन से रेस्क्यू कर सावल मेंढ़ा लाया गया।

रेंजर मानसिंह परते ने बताया कि नीलगाय लगभग 4 साल की है और कुत्तों के हमले से घायल हो गई थी। वन अमले ने उसे पशु चिकित्सक को दिखाया, जहां उसके घावों का इलाज किया गया। उसके घावों पर दवाइयां लगाई गईं और इंजेक्शन दिए गए। पेट में चोट के निशान भी पाए गए। इलाज के बाद नीलगाय को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post