दैनिक सांध्य बंधु दमोह। व्यारमा नदी में मगरमच्छों की बढ़ती संख्या और उनके आतंक की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में व्यारमा नदी के खोजाखेड़ी गांव से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता अपनी जान बचाने के लिए पानी में तेजी से तैरता दिखाई दे रहा है, जबकि एक मगरमच्छ उसका पीछा कर रहा है।
मगरमच्छ बहुत तेजी से कुत्ते का पीछा कर रहा था और कुछ ही पलों में उसे पकड़ सकता था। हालांकि, कुत्ते ने अपनी पूरी ताकत और तेज़ी से तैरते हुए नदी से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। यह घटना इलाके में मगरमच्छों के बढ़ते खतरे की ओर इशारा करती है और लोगों में चिंता का विषय बनी हुई है।
Tags
madhya pradesh