दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर संगठित जुआ और सट्टेबाजी में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एच.आर. पाण्डेय के मार्गदर्शन में, क्राइम ब्रांच और गोरखपुर थाना की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 4 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा। इनके पास से 15,300 रुपये की नकदी और ताश के 52 पत्ते जब्त किए गए।
गोरखपुर थाना प्रभारी प्रसन्न कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि आज, 22 अगस्त 2024 को, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि शनि मंदिर के पीछे, रामपुर में पेड़ के नीचे कुछ लोग ताश के पत्तों पर रुपये की हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही, पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने दबिश दी और चार लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान संजय पीटर, निशांत सोनकर, मोहित पटेल (तीनों निवासी रामपुर आजाद चौक, गोरखपुर) और मुकेश बेन (निवासी बेन मोहल्ला, गोरखपुर) के रूप में हुई। इनके खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।