दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिंधी कैंप निवासी शुभम नागपाल ने हनुमान ताल थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके घर की दीवार गिराकर करीब डेढ़ लाख रुपये अज्ञात चोरों ने चुरा लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए हनुमान ताल थाना प्रभारी और उनकी टीम ने तुरंत विवेचना शुरू की।
जांच के दौरान पता चला कि चोरी की घटना में शुभम के दोस्त फरियाद, उसकी महिला मित्र रागिनी अहिरवार, और एक अन्य युवक शहवाज उर्फ बड्डा शामिल थे। तीनों आरोपियों का पूर्व में भी विभिन्न थानों में आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है।
इस पूरे प्रकरण में थाना प्रभारी मानस नदी के नेतृत्व में गठित टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई, जिसमें ASI चतुर्भुज सिंह, प्रधान आरक्षक महेंद्र शुक्ला, प्रधान अजय डबराल, सुधीर, आरक्षक बृजेश, और आरक्षक गौरव शामिल थे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।