दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। स्मार्ट सिटी जबलपुर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक आज स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं स्मार्ट सिटी के चेयरमेन दीपक सक्सेना ने की। बैठक में जबलपुर स्मार्ट सिटी के विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की गई, जिसमें मिनी स्पोर्ट्स सेंटर के संचालन हेतु एजेंसी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। इस एजेंसी की नियुक्ति रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल पर की जाएगी ताकि इन खेल सुविधाओं का लाभ नागरिकों को मिल सके।
साथ ही, नेताजी सुभाष चंद्र बोस कल्चरल एंड इंफर्मेशन सेंटर, संस्कृति थियेटर, एनएमटी और रानीताल तालाब के चारों ओर विकसित रिक्रियेशनल क्षेत्र के संचालन के लिए भी एजेंसी नियुक्त करने की प्रक्रिया पर विचार किया गया। इन परियोजनाओं को नियमानुसार संचालित करने हेतु पुनः निविदाएं जारी करने की अनुमति भी दी गई।
बैठक में स्मार्ट सिटी को सेल्फ सस्टेनेबल बनाने के लिए आवश्यक प्रयास करने और इस दिशा में प्रस्ताव तैयार करने पर भी विस्तृत चर्चा हुई। जबलपुर स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं को योजनावार बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसे बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया गया।
Tags
jabalpur