News Update: गंगासागर, पूरी और बनारस के लिए रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रेलवे ने धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है, जो इंदौर से प्रारंभ होकर गंगासागर, पूरी, बनारस और गया जैसे पवित्र स्थलों की यात्रा कराएगी। 

यह ट्रेन इंदौर से 20 सितंबर को प्रारंभ होगी और 21 सितंबर को जबलपुर पहुंचेगी। जबलपुर से यह ट्रेन बिलासपुर होते हुए जगन्नाथ पुरी के लिए रवाना होगी, जहां यात्री भगवान जगन्नाथ के दर्शन करेंगे। इसके बाद यह ट्रेन गंगासागर के लिए प्रस्थान करेगी। गंगासागर से लौटते समय ट्रेन गया और बनारस में रुककर दर्शन करवाएगी, और फिर कटनी होते हुए जबलपुर और इटारसी के रास्ते वापस इंदौर पहुंचेगी। यह यात्रा कुल 10 रात और 11 दिन की होगी।

कई शहरों के यात्री कर सकते हैं यात्रा

इस विशेष ट्रेन का लाभ इंदौर के साथ-साथ भोपाल, इटारसी और जबलपुर के यात्री भी उठा सकते हैं। ट्रेन में विभिन्न श्रेणियों में किराया निर्धारित किया गया है: एसएमएस स्लीपर कोच का किराया ₹17,200, 3AC का किराया ₹27,750, और 2AC का किराया ₹36,500 रहेगा। इच्छुक यात्री रेलवे के टिकट काउंटर से या ऑनलाइन रिजर्वेशन करवा सकते हैं।

यह ट्रेन धार्मिक यात्रियों के लिए एक अद्भुत अवसर है, जो एक ही यात्रा में कई महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post