Jabalpur News: निलंबित पटवारियों की बहाली के बाद पटवारी लौटे काम पर, कलेक्टर के आदेश से खत्म हुई हड़ताल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
 नक्शा अपडेट करने में लापरवाही के चलते निलंबित हुए पांच पटवारियों के समर्थन में जिले भर के पटवारी सामूहिक हड़ताल पर चले गए थे, जिससे राजस्व विभाग का काम ठप्प हो गया था। तीन दिन की हड़ताल के बाद गुरुवार को पटवारियों के संगठन ने कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना से मुलाकात कर निलंबन वापस लेने की मांग की। कलेक्टर ने पटवारियों की मांग को स्वीकार करते हुए निलंबन रद्द कर दिया, जिसके बाद शुक्रवार से सभी पटवारी काम पर वापस लौट आएंगे।

गौरतलब है कि राजस्व महाअभियान के तहत नक्शा अपडेट और ई-केवाईसी में लापरवाही बरतने के आरोप में कलेक्टर ने नरेन्द्र यादव, रजनी खटीक, शिवेन्द्र उइके, स्वाति पटेल और सतीश राज को निलंबित कर दिया था। निलंबन के विरोध में पटवारियों ने सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला किया था, जिससे राजस्व विभाग का कार्य बाधित हो गया था। पटवारियों ने आरोप लगाया था कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और बिना सहमति के नक्शा बटांकन के लिए दबाव डाला जा रहा है, जिससे भविष्य में कानूनी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post