जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: गठबंधन की तैयारी में जुटी कांग्रेस, राहुल गांधी का कार्यकर्ताओं को आश्वासन

दैनिक सांध्य बन्धु श्रीनगर। 
आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सियासी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। दो दिवसीय कश्मीर दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और चुनावी रणनीति पर चर्चा की। 

राहुल गांधी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस गठबंधन करेगी, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस और फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के बीच चुनाव-पूर्व गठबंधन पर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है और सीटों के बंटवारे पर बातचीत जारी है। 

कांग्रेस कश्मीर घाटी में 12 सीटें चाहती है, जबकि जम्मू संभाग में 12 सीटें नेशनल कॉन्फ्रेंस को देने की पेशकश की गई है। हालांकि, अंतिम निर्णय अभी नहीं हुआ है और इसे लेकर एक और दौर की बातचीत होने की संभावना है।

इससे पहले, राहुल गांधी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से उनके आवास पर मुलाकात की। इस भेंट को शिष्टाचार मुलाकात बताया गया है, लेकिन इसे गठबंधन के प्रयासों के तहत भी देखा जा रहा है।

श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उनका लक्ष्य जम्मू और कश्मीर के लोगों के दिल के दर्द को मिटाना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

Post a Comment

Previous Post Next Post