दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर एसटीएफ ने फर्जी रजिस्ट्री के जरिए बैंकों से लोन लेकर फरार होने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ की टीम ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक बैंक का प्लानिंग मैनेजर, कुछ दलाल और अन्य बैंक कर्मचारी शामिल हैं। इन आरोपियों ने बैंकों से मिलीभगत कर फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर लोन लिया और फिर गायब हो जाते थे। आरोपियों के कब्जे से 15 फर्जी रजिस्ट्री और नकली सील बरामद की गई हैं।
शिकायत के बाद खुलासा
मामला तब उजागर हुआ जब सुमित काले नामक व्यक्ति ने एसटीएफ को शिकायत की कि उसके मकान की फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर लोन लिया गया, जबकि उसने कभी लोन नहीं लिया था। एसटीएफ एसपी के निर्देश पर टीआई निकिता शुक्ला ने जांच शुरू की, जिसके दौरान हिन्दुजा हाउसिंग फाइनेंस कंपनी से रजिस्ट्री जब्त की गई। जांच में पता चला कि जिन रजिस्ट्री के आधार पर लोन दिया गया, वे असली नाम पर बनाई गईं, लेकिन उन्हें कूटरचित तरीके से तैयार किया गया था।
आरोपियों की मिलीभगत और गिरफ्तारी
एसटीएफ ने इस मामले में विकास तिवारी को पकड़कर पूछताछ की, जिससे पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। विकास तिवारी ने खुलासा किया कि वह बैंकों से होम लोन दिलाने का काम करता था और लोगों की असली रजिस्ट्री लेकर उन्हें फर्जी बनाता था। इस काम में संदीप चौबे, अनीस अहमद, अनवर और लखनलाल जैसे लोग शामिल थे, जो फर्जी रजिस्ट्री तैयार करते थे और बैंकों में गिरवी रख लोन लेते थे।
बैंक मैनेजर और अन्य कर्मचारियों की भूमिका
गिरोह में एक्सिस बैंक का पूर्व मैनेजर अनुभव दुबे भी शामिल था, जो फर्जी बैंक अकाउंट खोलता और उसमें लोन की राशि डालता था। इसी तरह जना बैंक का कर्मचारी पुनीत उर्फ राहुल पांडे भी गिरोह की मदद करता था और 6 फर्जी रजिस्ट्री पर लगभग 1 करोड़ का लोन लिया गया था।
कुल 1.75 करोड़ का लोन लिया
इस मामले में आरोपियों ने विभिन्न बैंकों से लगभग 1.75 करोड़ का लोन प्राप्त किया है। एसटीएफ ने इन आरोपियों के पास से 10 फर्जी रजिस्ट्री, 4 फर्जी पैन/आधार कार्ड, नकली सील, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपी
1. विकास तिवारी (30 वर्ष)
2. संदीप चौबे (34 वर्ष)
3. मोहम्मद अनीस अहमद (38 वर्ष)
4. अनवर ऊर्फ अन्नू (49 वर्ष)
5. प्रवीण पाण्डेय (41 वर्ष)
6. लकी उर्फ लखन प्रजापति (34 वर्ष)
7. राजेश डहेरिया (37 वर्ष)
8. अनुभव दुबे (27 वर्ष)
9. पुनीत उर्फ राहुल पाण्डेय (31 वर्ष)
एसटीएफ ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।