दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पनागर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने घरेलू गैस सिलेंडर से ऑटो में अवैध रूप से गैस रिफलिंग करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आज दिनांक 22 अगस्त 2024 को क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि बजरंग वार्ड, देवरी में रहने वाला भरत जायसवाल अपने घर के पास घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर से इलेक्ट्रिक पंप की सहायता से ऑटो में गैस रिफलिंग कर रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश दी और भरत जायसवाल को गैस सिलेंडर से ऑटो (क्र. एमपी 20 आर 8153) में गैस भरते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इसके साथ ही ऑटो चालक इकबाल मंसूरी को भी गिरफ्तार किया गया, जो गैस रिफलिंग में सहयोग कर रहा था।
पुलिस ने मौके से 3 घरेलू गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रिक तौल कांटा, एक विद्युत मोटर, और सवारी ऑटो जप्त किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 287 बी एन एस और 3, 7 ई सी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है।