दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए गुना से आए धीरज सिंह (35) की शिप्रा नदी में डूबने से मौत हो गई। धीरज, जो तैरना जानता था, अपने परिवार के साथ शिप्रा नदी के दत्त अखाड़ा घाट पर नहाने के लिए उतरा था। तैरते हुए वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। बचाव दल ने उसे रेस्क्यू करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
Tags
madhya pradesh