दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। अडाणी-हिंडनबर्ग मामले की जेपीसी जांच और SEBI चीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस ने भोपाल में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बैरिकेड पर चढ़ने की कोशिश कर रहे कांग्रेस विधायकों और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया। इसके प्रेशर से विधायक महेश परमार और आरिफ मसूद नीचे गिर गए।
यह घटना अरेरा हिल्स स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय के बाहर की है, जहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर अडाणी मामले में मिलीभगत का आरोप लगाया और SEBI की निष्क्रियता पर सवाल उठाए।
Tags
madhya pradesh