MP News: महाराष्ट्र में बंधक बने मजदूरों को कलेक्टर ने छुड़ाया, कृतज्ञ मजदूर महिलाओं ने राखी बांधकर जताया आभार

दैनिक सांध्य बन्धु खंडवा। महाराष्ट्र में बंधक बनाए गए खंडवा के आदिवासी मजदूरों को खंडवा कलेक्टर अनूपसिंह के प्रयासों से रिहाई मिली। इन मजदूरों को राखी के त्योहार पर घर आने की इच्छा जताने पर खदान मालिक ने बंधक बना लिया था। कलेक्टर की मदद से इन मजदूरों को छुड़ाया गया, जिसके बाद उन्होंने कलेक्टर से मिलकर उन्हें धन्यवाद कहा और राखी बांधी।

बंधक बनाए गए मजदूरों ने बताया कि खदान मालिक ने उन्हें कमरे में बंद कर मारपीट की थी। कलेक्टर ने इनकी रिहाई के लिए महाराष्ट्र प्रशासन से समन्वय स्थापित किया और उन्हें घर पहुंचाया। अब इन मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार दिलाने का वादा किया गया है, जिससे उन्हें भविष्य में पलायन न करना पड़े।

Post a Comment

Previous Post Next Post