दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पिसनहरी माडिया के पास नगर निगम के पार्क में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया। 12 वर्षीय बालक रोहित केवट की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब रोहित दोस्तों के साथ खेलते-खेलते पार्क के फव्वारे के पास पहुंचा और पानी को छूते ही उसे जोरदार करंट लग गया।
स्थानीय लोगों ने की मदद, अस्पताल में मौत
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चे को उठाया और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए परिवारवालों और स्थानीय लोगों ने गढ़ा थाने का घेराव कर दिया। उनका आरोप है कि नगर निगम की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ, और वे दोषी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
फव्वारे की निर्माण में लापरवाही का आरोप
स्थानीय निवासी शैलू पटेल ने बताया कि यह फव्वारा करीब 10 दिन पहले ही बनाया गया था, और इसे बनाने के बाद कर्मचारियों ने चेक नहीं किया कि फाउंटेन में लगाई गई बिजली सुरक्षित है या नहीं। इस लापरवाही के कारण एक बच्चे की जान चली गई।
परिवारवालों का प्रदर्शन, चक्का जाम
शनिवार को रोहित का पोस्टमॉर्टम हुआ, जिसके बाद परिवारवाले गढ़ा थाने पहुंचे और वहां चक्का जाम कर दिया। करीब 2 घंटे तक भोपाल-नागपुर और सिवनी से आने वाले वाहनों को मेडिकल कॉलेज के पास रोका गया। परिजनों ने मांग की है कि दोषी नगर निगम कर्मचारियों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए।
मंत्री ने दिए जांच के आदेश, 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा
घटना की जानकारी मिलने पर गोरखपुर एसडीएम पंकज मिश्रा, सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। स्थानीय मंत्री और पश्चिम विधानसभा से विधायक राकेश सिंह ने पीड़ित परिजनों को 2 लाख रुपये नगद देने की घोषणा की और घटना की जांच के आदेश दिए। इसके बाद प्रशासन की समझाइश पर परिवारवाले शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए रवाना हो गए।