Jabalpur News: 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप, 22 घंटे रखा बंधक बनाकर,धमकी देकर छोड़ा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। 17 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी किशोरी के घर के पास ही रहते थे, चारों ही आरोपी किशोरी के पहचान के थे। शुक्रवार की शाम को 17 वर्षीय पीड़िता जब अपने घर के पास घूम रही थी, उसी दौरान आर्यन उसके पास गया और घूमने चलने कहा। किशोरी आरोपी की बातों में आ गई, जिसके बाद आर्यन उसे अपने एक दोस्त के घर ले गया। जहां पर कि किशोरी को बंधक बनाने के बाद आर्यन और उसके तीन दोस्तों ने रेप किया। शनिवार की दोपहर आरोपियों ने लड़की की धमकी दी और फिर उसके घर के पास छोड़कर भाग गए। आरोपियों ने किशोरी की धमकी दी थी कि अगर घर पर किसी से कुछ कहा तो ठीक नहीं होगा। आरोपियों से डरी किशोरी दो दिन तक शांत रही। दो दिन तक डरी सहमी किशोरी ने रविवार को घर बिना किसी से कुछ कहे महिला थाना पहुंची जहां अपने साथ हुई हैवानियत पुलिस को बताई।

बंधक बनाया फिर रेप किया

बेलबाग निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने महिला थाना प्रभारी को अपने साथ हुई घटना बताई तो वह भी सख्ते में आ गई। किशोरी ने बताया कि शुक्रवार को आरोपी आर्यन जो कि पड़ोस में ही रहता है, वह पहले तो बहलाकर उसे अपने साथ इंदिरा मार्केट के पास ले गया, वहां पर उसने बोला कि थोड़ी देर यहां पर रुकने के बाद घर चलते है। किशोरी ने जब आर्यन से कहा कि मुझे घर जाना है तो उसके तीन और साथी निहाल, अंशुल और गोलू भी गए, इसके बाद चारों ने उसके साथ गैंगरेप किया। शुक्रवार की शाम 7 बजे से लेकर शनिवार की दोपहर 3 बजे तक चारो ही आरोपी किशोरी को अपने साथ रखें और उसके साथ रेप किया। शाम चार बजे आर्यन ने किशोरी को बाइक में बैठाया और फिर घर के बाहर छोड़कर फरार हो गया। चारों ही आरोपियों ने इस कदर किशोरी को धमकाया था कि वह सदमे में चली गई। दो दिन तक घर में गुमसुम बैठी रही, परिवार वालों ने बात की तो वह चुप रही। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल करवाया तो गैंगरेप की पृष्टि हुई।

रविवार को पहुंची महिला थाने

दो दिन तक घर पर बैठी किशोरी ने हिम्मत जुटाई और फिर रविवार की शाम को महिला थाने पहुंची, जहां उसने थाना प्रभारी शाशि धुर्वे को अपने साथ हुई पूरी घटना बताई। पुलिस ने किशोरी की शिकायत पर चार आरोपी आर्यन, निहाल, अंशुल और गोलू के खिलाफ गैंगरेप और पॉक्सो की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी। पुलिस ने आर्यन, निहाल और अंशुल के घर पर दबिश दी, जहां से चारों ही गायब थे। पुलिस का शक अब और भी मजबूत हो गया कि घटना को अंजाम देने के बाद चारों ही आरोपी फरार है। एसपी आदित्य प्रताप सिंह के आदेश पर थाना प्रभारी शशि धुर्वे के नेतृत्व में पुलिस की दो टीम गठित की गई, बेलबाग की पहाड़ी के पास जहां चारों ही आरोपी छिपे हुए थे, पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार किया।

पुलिस से भिड़ गए आरोपी

चारों ही आरोपी बेलबाग निवासी आर्यन (24), निहाल (22), अंशुल (22) और गोलू (21) की विधिवत गिरफ्तारी करने के बाद जब मेडिकल के लिए उन्हें जिला अस्पताल लाया गया तो पुलिस से ये लोग अभद्रता करने लगे, जिसके चलते पुलिस ने वहीं पर उनकी धुनाई कर दी। जिस समय चारों को जिला अस्पताल लाया गया था, उस दौरान मीडियाकर्मियों का वीडियो बना रहे थे, जिसके चलते पहले तो उन लोगों ने मीडिया और फिर पुलिस के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक गोलू फस्ट ईयर का छात्र है, जबकि तीन अन्य काम करते थे। पुलिस तीनो आरोपियों का का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है। थाना प्रभारी शशि धुर्वे का कहना है कि चारों ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post