दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) के कंप्यूटर साइंस थर्ड ईयर के छात्र आदित्य सोहने ने रविवार को अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद आदित्य का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। आदित्य दतिया निवासी था, और उसके पिता बी.एन सोहने PWD में अकाउंट्स ऑफिसर हैं।
परिजनों का कहना है कि आदित्य कैंपस प्लेसमेंट को लेकर तनाव में था और उसने इस बारे में अपने परिवार को बताया भी था। परिवार के मुताबिक, 21 सितंबर को आखिरी बार वीडियो कॉल पर बात हुई थी, लेकिन तब आदित्य सामान्य दिख रहा था और उसने किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया।
आदित्य के चचेरे भाई भास्कर सोहने ने बताया कि वह परिवार का इकलौता बेटा था और बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहा था। परिजनों ने यह भी बताया कि शुरुआत में उसे रैगिंग का सामना करना पड़ा था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था।
पुलिस ने जांच के दौरान आदित्य के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं पाया है। पुलिस ने उसका लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, और आत्महत्या की ठोस वजहों की जांच जारी है।