दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। एरोड्रम इलाके में एक बुजुर्ग ठेकेदार शिवराम पगारे (67) ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक्सीडेंट के बाद उनके चेहरे और हाथ में रॉड डली थी, जिसके चलते उन्हें असहनीय दर्द का सामना करना पड़ रहा था। परिजनों के मुताबिक, इसी दर्द से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया।
शिवराम की पत्नी आनंदी ने उन्हें फंदे पर लटका हुआ देखा और तुरंत बेटे को सूचना दी। परिवार में चार बेटियां और एक बेटा है। शिवराम पिछले कुछ दिनों से खाने-पीने में भी असमर्थ थे, जिसके कारण उनकी हालत और बिगड़ रही थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
पत्नी और बच्चों से अलग रहते थे, कारीगर ने भी की आत्महत्या
इंदौर के ही हीरानगर इलाके में एक अन्य मामले में मकान कारीगर कैलाश यादव (50) ने रविवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कैलाश अपने परिवार से अलग रह रहे थे और घटना के समय उनके भतीजी ने उन्हें फंदे पर लटके देखा। पुलिस को अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है।