दैनिक सांध्य बन्धु खंडवा। रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार मजदूर की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। यह हादसा तड़के 5 बजे पंधाना रोड स्थित धर्मकांटा तिराहे पर हुआ। हादसे में मृतक की पहचान रामकृष्ण पटेल के रूप में की गई, जो सब्जी मंडी जा रहा था।
रविवार सुबह रामकृष्ण पटेल शनि मंदिर से सब्जी मंडी की ओर जा रहा था। पंधाना रोड से आ रहे एक ट्रक ने अचानक जूनी इंदौर लाइन की ओर मुड़ते समय रामकृष्ण की बाइक को पिछले पहिये से रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रामकृष्ण पिछले पांच साल से पंधाना रोड स्थित सब्जी मंडी में मजदूरी कर रहा था और 6 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी।
घटना की सूचना मिलते ही रामकृष्ण के परिवार और रिश्तेदार जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने हादसे की जानकारी दी। रामकृष्ण अपने मेहनती स्वभाव के कारण सभी का प्रिय था। इस हादसे के बाद उसके गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्रोश है। हादसे का स्थान धर्मकांटा तिराहा है, जो एक व्यस्त ट्रैफिक क्षेत्र है। यहां इंदौर रोड, बस स्टैंड और जिला अस्पताल की कनेक्टिविटी होने के कारण वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। सुबह 4 बजे से ट्रक व्यापारियों के गोदामों तक पहुंचते हैं, जिससे इस दौरान दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।स्थानीय लोगों के अनुसार, तिराहे पर भारी ट्रैफिक होने के बावजूद यहां कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात नहीं रहता। तेज रफ्तार में आ रहे वाहन अक्सर अनियंत्रित हो जाते हैं, जिससे हादसे होते हैं। लोगों ने प्रशासन से ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और ट्रैफिक जवानों की तैनाती की मांग की है।