मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए कला-कौशल में सुधार लेकर आएगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आप अपने कामों को चतुर बुद्धि का प्रयोग करके समय से पहले पूरा करके देंगे।
वृष राशिः
आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप एक दूसरे का कामों में पूरा साथ देंगे। भाई बहनों से प्रॉपर्टी को लेकर आप कोई विवाद खड़ा हो सकता हैं। परिवार में आज किसी बात को लेकर परिवार की शांति भंग होगी।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग करेंगे। आपकी संपत्ति में इजाफा होगा। आप यदि किसी काम को लेकर योजना बनायेंगे, तो उसमें गड़बड़ी होने की संभावना है।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपको कोई पेट से संबंधित समस्या हो सकती है, इसलिए आपको अपने खान-पान पर पूरा ध्यान देना होगा।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको कुछ कामों को लेकर कठिनाइयां रहेगी। परिवार में किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए धन धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके अधूरे पड़े काम पूरे होंगे। घर का माहौल आनंदमय रहेगा। आप यदि कोई कदम जल्दबाजी में उठाएंगे, तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। माताजी कोई बड़ी जिम्मेदारी आपको दे सकती हैं।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। माता-पिता के साथ आप कुछ जरूरी कामों को लेकर चर्चा कर सकते हैं। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए सांसारिक सुखभोग के साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य दोनो ही आपको भरपूर मिलेगा। आपको आपका अटका हुआ धन मिलने की संभावना है। आपकी यश व कीर्ति बढ़ेगी। आज आपका मान सम्मान मिलेगा।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों में हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आज आप कामों को पूरा करने के लिए भागदौड़ अधिक करेंगे, जिससे आपके काफी काम समय से पूरे होंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आप सेवा सत्कार में लगे नजर आएंगे।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके मन में किसी काम को लेकर निराशा रहेगी। आपको अपने परिजनों पर अत्यधिक भरोसा करना नुकसान दे सकता है। बिजनेस को लेकर यदि आपके मन में कोई आईडिया आए, तो आप उसे तुरंत आगे न बढ़ाएं।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे, जिससे आपके परिवार के सदस्यों में चल रही अनबन भी दूर होती दिख रही है।