Jabalpur News: भगवान नरसिंह की डोली उठाने उमड़े हजारों श्रद्धालु

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जलवर्धनी एकादशी डोली ग्यारस के अवसर पर श्री नरसिंह मंदिर कुलौन छरपट शहपुरा में परंपरानुसार भव्य श्रीविमानोत्सव संकीर्तन यात्रा निकाली गई। नरसिंहपीठाधीश्वर डॉ. स्वामी नरसिंहदास जी महाराज के सानिध्य में, स्वामी राजारामचार्य, स्वामी प्रकाशानंद, अनूप देव शास्त्री, संत-महात्मा और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह आयोजन संपन्न हुआ। शोभायात्रा का समापन मां नर्मदा के सिद्धाघाट पर हुआ। 

इस महोत्सव में आसपास के गांवों से संकीर्तन मंडलियां, भक्तजन, और भजन-कीर्तन करने वाले श्रद्धालु सम्मिलित हुए। भगवान के वेशभूषा में सजे बच्चे, शिव बारात की झांकियां, और बैंड-बाजा की धुनों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालुओं ने नाचते-गाते हुए भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में हिस्सा लिया और भक्ति भाव से ओत-प्रोत हो गए।

भगवती पराम्बा और राधा रानी के रूप में सजी कन्याओं ने लड्डू गोपाल की आरती उतारी और भगवान की नजर उतारी गई। गांव-गांव में भगवान श्रीकृष्ण और लड्डू गोपाल की पालकी और रथ पर सवार भगवान नरसिंह की आरती उतारी गई। इसके बाद गेहूं, ककड़ी, खीरा सहित विभिन्न प्रकार के भोग अर्पित किए गए।

श्रीविमानोत्सव में स्थानीय विधायक नीरज सिंह, अमित टहनगुरिया, प्रमोद शुक्ला, जितेन्द्र पटेल, नंदू पटेल और ठाकुर सुभाष सिंह जैसे जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सनातन धर्म महासभा जबलपुर के अध्यक्ष श्याम साहनी और अन्य प्रमुख भक्तजन उपस्थित रहे। 

श्री नरसिंह मन्दिर कुलौन, छरपट, भमकी, मालकछार, बंसीपुर, सिद्धाघाट, शहपुरा, पाटन और अन्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के हजारों श्रद्धालु इस भव्य आयोजन का हिस्सा बने। उन्होंने नर्मदा मैया के तट पर भगवान नरसिंह की आरती उतारते हुए सामूहिक भगवत आराधना की और शोभायात्रा में सहभागिता निभाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post