Jabalpur News: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की अनियमितताओं को लेकर अजाक्स संघ ने सौंपा ज्ञापन

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की अनियमितताओं को लेकर अजाक्स संघ ने सौंपा ज्ञापन
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) संभाग जबलपुर ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (ईएमआरसी) में हो रही अनियमितताओं को लेकर उपयुक्त जनजाति विभाग को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विद्यालय के छात्रों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं, इलाज के लिए पैसे की मांग, आवास की रखरखाव की समस्याएं, बाथरूम की साफ-सफाई, खराब पंखे, और नए स्टाफ द्वारा अभिभावकों एवं छात्रों के साथ अभद्रता की समस्याएं उठाई गई हैं। 

अजाक्स संघ और गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन (जीएसयू) तथा एससी-एसटी छात्र संगठनों ने छात्रावास की समस्याओं का समाधान करने और अभद्रता करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान अजाक्स संघ के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तेकाम के साथ अजय सोनकर, योगेश चौधरी, अमिताभ परस्ते, शेखलाल आर्मो, तथा अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post