Jabalpur News: भारतीय किसान संघ ने तहसील मुख्यालयों पर सौंपे ज्ञापन, बलराम जयंती को किसान दिवस घोषित करने की मांग

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भारतीय किसान संघ ने आज देशभर के तहसील मुख्यालयों पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपे हैं। इस अवसर पर अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र सिंह पटेल ने बताया कि यह ज्ञापन बलराम जयंती को किसान दिवस घोषित करने, सोयाबीन की खरीदी 6000 रुपए प्रति क्विंटल, गेहूं 2700 रुपए, धान 3100 रुपए, और मक्का 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर खरीदी की मांग के साथ प्रस्तुत किए गए हैं।

ज्ञापन में लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य, किसान क्रेडिट की लिमिट बिना ब्याज के पांच लाख करने, अलग कृषि बजट, किसान हितैषी आयात निर्यात नीति, मनरेगा को खेती से जोड़ने, नई जल नीति, और गौवंश आधारित जैविक खेती को प्रोत्साहन देने की मांग की गई है। 

मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में प्रति तीन माह में भोपाल में किसान मंच की बैठक आयोजित करने, मंडी, राजस्व, सिंचाई, बैंकिंग, एमएसपी पर खरीदी सुनिश्चित करने, और बिजली, खाद, बीज आदि की समस्याओं को शामिल करने की मांग की गई है। कलेक्टर के नाम ज्ञापन में स्थानीय समस्याओं को शामिल किया गया है।

भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों में प्रहलाद सिंह पटेल, ओमनारायण पचौरी, रामदास पटेल, धनंजय पटेल, सुनील पटेल, और अन्य ने सभी तहसील मुख्यालयों पर अपने ज्ञापन सौंपे। 

ज्ञापन सौंपने के दौरान भरी बरसात में भी किसान संघ के सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post