दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक भगवान गणेश की पूजा का पर्व शक्ति संचय का अवसर होता है। संत ब्रह्मचारी श्री चैतन्यानंद जी महाराज ने प्रशासन की पहल पर विशेष अपील की है कि गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन अनंत चतुर्दशी के दिन ही किया जाए।
उन्होंने बताया कि गणेश पूजा बड़े विधि-विधान से करनी चाहिए और विसर्जन भी पितृ पक्ष से पहले एक ही दिन करना चाहिए, ताकि अनिष्ट की आशंका न रहे। भगवान गणेश विघ्नों को नष्ट करने वाले हैं, लेकिन अगर विसर्जन समय पर नहीं किया गया तो विघ्न उत्पन्न हो सकते हैं। इसलिए सभी भक्तों को इस धार्मिक नियम का पालन करना चाहिए।
Tags
jabalpur