आर्मी जवानों और पूर्व बोर्ड मेंबर के बीच झड़प
अमरचंद बावरिया ने बताया कि सुबह 9:30 बजे उन्हें जानकारी मिली कि संतोष विनोदिया के निर्माण कार्य को रोकने आर्मी क्यूआरटी टीम पहुंची है। जब वे मौके पर पहुंचे, तो वहां महिलाओं और जवानों के बीच बहस चल रही थी। अमरचंद ने हस्तक्षेप किया तो क्यूआरटी टीम ने उन्हें जबरन आर्मी वाहन में बैठाकर आर्मी सेंटर ले जाकर उनके साथ मारपीट की।
थाने में की गई शिकायत, मेडिकल जांच के लिए भेजा
अमरचंद बावरिया मारपीट के बाद अपने सहयोगी कांग्रेस नेताओं के साथ केंट थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए बावरिया और एक युवती को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।
आर्मी सेंटर ने बुलाए सीईओ और डीईओ
घटना के बाद जीआरसी आर्मी सेंटर के वरिष्ठ अधिकारी हरकत में आ गए। निर्माण कार्य को लेकर केंट बोर्ड सीईओ और डिफेंस स्टेट ऑफिसर (डीईओ) को आर्मी सेंटर बुलाया गया है, जिससे लग रहा है कि आर्मी अब इस पूरे क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।