Jabalpur News: पूर्व केंट बोर्ड मेंबर के साथ आर्मी जवानों की मारपीट, कांग्रेस ने की FIR की मांग

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। केंट मोदीबाड़ा क्षेत्र में निर्माण कार्य को रोकने पहुंचे आर्मी की क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) और पूर्व केंट बोर्ड मेंबर अमरचंद बावरिया के बीच तीखी झड़प हो गई। आरोप है कि आर्मी के जवानों ने अमरचंद बावरिया के साथ मारपीट की। इस घटना के बाद कांग्रेस पार्टी के नेता अमरचंद के समर्थन में केंट थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराने की मांग की।

आर्मी जवानों और पूर्व बोर्ड मेंबर के बीच झड़प

अमरचंद बावरिया ने बताया कि सुबह 9:30 बजे उन्हें जानकारी मिली कि संतोष विनोदिया के निर्माण कार्य को रोकने आर्मी क्यूआरटी टीम पहुंची है। जब वे मौके पर पहुंचे, तो वहां महिलाओं और जवानों के बीच बहस चल रही थी। अमरचंद ने हस्तक्षेप किया तो क्यूआरटी टीम ने उन्हें जबरन आर्मी वाहन में बैठाकर आर्मी सेंटर ले जाकर उनके साथ मारपीट की।

थाने में की गई शिकायत, मेडिकल जांच के लिए भेजा

अमरचंद बावरिया मारपीट के बाद अपने सहयोगी कांग्रेस नेताओं के साथ केंट थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए बावरिया और एक युवती को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।

आर्मी सेंटर ने बुलाए सीईओ और डीईओ

घटना के बाद जीआरसी आर्मी सेंटर के वरिष्ठ अधिकारी हरकत में आ गए। निर्माण कार्य को लेकर केंट बोर्ड सीईओ और डिफेंस स्टेट ऑफिसर (डीईओ) को आर्मी सेंटर बुलाया गया है, जिससे लग रहा है कि आर्मी अब इस पूरे क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post