दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन बड़े धूमधाम से किया गया। वार्ड नंबर 6 में कैलाश यादव के मकान से शुरू होकर मोहन दुकान तिराहा होते हुए नगर भ्रमण के बाद प्रतिमा का विसर्जन हिरन नदी में किया गया।
इस चल समारोह में दुगां वाहिनी की गहनों ने उत्साहपूर्वक ढोल-नगाड़ों के साथ भाग लिया और नगर के विभिन्न स्थानों पर भगवान गणेश का पूजन-अर्चन किया। समारोह के आयोजन में विशेष सहयोग माधुरी यादव, पूजा ने, शिवानी ठाकुर, शिल्पा नामदेव, मेधा राजप्त, रतना वर्मा, रघुराज यादव, दादा सचिन राजपूत, और राजेश साहू ने दिया।
Tags
jabalpur