दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गंज मोहल्ला निवासी दररू चक्रवर्ती ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आवेदन देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। दररू चक्रवर्ती का कहना है कि देवेश चक्रवर्ती, विक्की उर्फ हरि चक्रवर्ती, गुग्गा चक्रवर्ती, बल्लू चक्रवर्ती, कुतरी चक्रवर्ती और शनि चक्रवर्ती ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और उन पर तथा उनके भाई और भतीजों पर तलवार, बका और लाठियों से हमला किया।
इस हमले में दररू चक्रवर्ती और उनके परिजनों को गंभीर चोटें आईं, विशेषकर सिर पर गहरी चोटें लगी हैं। चक्रवर्ती ने यह भी आरोप लगाया कि जब वे घटना की रिपोर्ट करने बरेला थाना गए, तो पुलिस ने उनकी शिकायत पर उचित ध्यान नहीं दिया। उनका कहना है कि पुलिस ने न तो उनका मुलाहिजा कराया और न ही
आरोपियों के खिलाफ किसी कानूनी कार्रवाई की। दररू चक्रवर्ती ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि उनके और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अब पुलिस द्वारा क्या कदम उठाए जाएंगे, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
Tags
jabalpur