दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकताओं ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ ओमती थाना में पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। थाने में दिए शिकायत पत्र में लिखा गया है कि राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए एक भाषण को लेकर की गई है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर सिख समुदाय और भारत के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की है।
भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू एवं सांसद आशीष दुबे ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अमेरिका में अपने भाषण के दौरान असत्य कथन कर भारत में सिखों की धार्मिक स्वतंत्रता पर रोक लगाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के इस बयान से देश में धार्मिक तनाव पैदा होने की संभावना है। इस अवसर पर राज्सभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि विधायक गण अभिलाष पांडे, अशोक रोहाणी, पूर्व विधायक शरद जैन, हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू बिज, पूर्व पार्षद, कुंवर पाल सिंह शेरू एवं सिख समुदाय के कई नेता उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur