Jabalpur News: तिलवाराघाट में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष दीपक सक्सेना के मार्गदर्शन में तिलवाराघाट के ग्राम घाना स्थित रॉयल ऑर्बिट में आज सात्विक सेवा समिति, सक्षम मप्र और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में 44 से अधिक रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक मानवता की सेवा में रक्तदान किया। जिला चिकित्सालय की टीम, जिसमें डॉ. अमिता जैन, डॉ. अमितोष भल्ला शामिल थे, ने 44 यूनिट रक्त संग्रह किया। इस अवसर पर सक्षम से डॉ. अंकित सेठ और रेड क्रॉस से सुनील गर्ग, बसंत घोड़ावत, आशीष चिमनानी, संकेत मलैया, आकाश जैन, अनुपम जैन, एडवोकेट आकाश जैन, सोमेश भाई और अवनी जैन उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post