दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के अवसर पर जबलपुर में पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा एक दिवसीय विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य रानी दुर्गावती के अविस्मरणीय जीवन, उनके गौरवशाली इतिहास, और जनकल्याणकारी कार्यों पर प्रकाश डालना था।
सेमिनार का आयोजन स्मार्ट सिटी सभाकक्ष में किया गया, जिसमें देशभर के इतिहासकार, लेखक, और विद्वानों ने भाग लिया। उन्होंने प्रमाणिक तथ्यों के आधार पर रानी दुर्गावती की प्रशासनिक दक्षता, वीरता और उनके योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा, "रानी दुर्गावती जबलपुर की गौरव हैं और उनकी गाथा को जनमानस तक पहुंचाने का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। उनकी सोच कई शताब्दियों से आगे थी और उन्होंने शासन व जन कल्याण के लिए अभूतपूर्व कार्य किए।"
Tags
jabalpur