दैनिक सांध्य बन्धु खंडवा। भकराड़ा गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंचे राजस्व अमले ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद 11 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों में जनपद सदस्य ब्रजेंद्र सिंह और एनएसयूआई नेता चंदन सिंह सहित कई अन्य लोग शामिल हैं।
शुक्रवार को भकराड़ा निवासी गोलू सोलंकी की निजी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर राजस्व विभाग ने कार्रवाई की थी। नायब तहसीलदार जावर द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद एसडीएम बजरंग बहादुर और तहसीलदार महेश सोलंकी के नेतृत्व में टीम जेसीबी मशीन लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची। इस दौरान तीन दुकानों का अतिक्रमण हटा भी दिया गया, लेकिन कार्रवाई के दौरान विवाद की स्थिति बन गई।
पटवारी राजेश मंडलोई की शिकायत के अनुसार, जनपद सदस्य ब्रजेंद्र सिंह ने दुकान की छत पर चढ़कर कीटनाशक पीने की धमकी दी, जबकि सूरज पाल सिंह और उनके बेटों ने पेट्रोल डालकर आग लगाने की धमकी दी। इसके अलावा, अन्य आरोपियों ने भी शासकीय अमले से गाली-गलौच कर विवाद किया और भीड़ को उकसाने का प्रयास किया।
पुलिस ने मामले में 11 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें जनपद सदस्य ब्रजेंद्र सिंह, एनएसयूआई नेता चंदन सिंह और उनके सहयोगी शामिल हैं।