दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सीबीआई जबलपुर ने सतना के एक वेयर हाउस में रखे तेंदूपत्ते के इंश्योरेंस क्लेम में गड़बड़ी के मामले में बीमा कंपनी के अफसरों समेत 14 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपियों ने बीमा कंपनी के अधिकारियों के साथ साठगांठ कर, 7 फर्म की 14 पॉलिसी के माध्यम से 4 करोड़ रुपए का भुगतान प्राप्त किया।
आग की घटना और जांच में खुलासे
तेंदूपत्ते की आग लगने की घटना 13-14 जून 2022 को बताई गई थी, लेकिन जांच में यह खुलासा हुआ कि संबंधित वेयर हाउस में बिजली का कनेक्शन ही नहीं था, जिससे शार्ट सर्किट से आग लगने की बात झूठी साबित हुई।
बीमा कंपनी की भूमिका और क्लेम में गड़बड़ी
ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के इंदौर स्थित रीजनल मैनेजर लाल सिंह कन्नौज ने 4 मई 2024 को बीमा कंपनी और सतना की 7 फर्मों द्वारा गलत तरीके से 4 करोड़ रुपए का क्लेम लेने की शिकायत की थी। बीमा कंपनी के अधिकारियों ने और सतना की कंपनियों ने मिलकर दस्तावेजों में गड़बड़ी की और झूठे दावे किए।
FIR में नामजद आरोपी
1. विजय कुमार मोंगिया, डेवलपमेंट ऑफिसर, ओरिएंटल इंडिया इंश्योरेंस, डिवीजनल ऑफिस सतना।
2. आरसी परतेती, डिवीजनल मैनेजर, ओरियंटल इंडिया इंश्योरेंस, डिवीजनल ऑफिस सतना।
3. श्रीचंद अग्रवाल, इंश्योरेंस एजेंट, सतना।
4. सुनील गर्ग, इंश्योरेंस कंपनी सर्वेयर, इंदौर।
5. ब्रजेश कुमार यादव, इन्वेस्टीगेटर, सतना।
6. चंद्रबली दाहिया, प्रोपराइटर, शान ट्रेडिंग कंपनी, सतना।
7. सुनील कुमार पांडेय, प्रोपराइटर, एसके तेंदू लीव्स, सतना।
8. अनिल कुमार पांडेय, प्रोपराइटर, मेसर्स अनिल कुमार पांडेय, सतना।
9. साजन वर्मा, प्रोपराइटर, मेसर्स एसवी ट्रेडिंग कंपनी, सतना।
10. प्रशांत पांडेय, प्रोपराइटर, मेसर्स विंध्याचल इंटरप्राइजेस, सतना।
11. दीपक कुमार पांडेय, प्रोपराइटर, मेसर्स डीके ट्रेडिंग कंपनी, सतना।
12. रामानंद द्विवेदी, प्रोपराइटर, मेसर्स आरएन ट्रेडिंग कंपनी, सतना।
13. फक्कड़ चमरकार, प्रोपराइटर।
14. मेसर्स पीसी ट्रेडिंग कंपनी, सतना।