MP News: पुलिस आरक्षक भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथियों में बदलाव

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्य प्रदेश में 26, 27 एवं 28 सितम्बर 2024 को हुई भारी बारिश के चलते पुलिस आरक्षक (जीडी) एवं (रेडियो) भर्ती 2023 के शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए तैयार मैदान उपयुक्त नहीं रह गया। इसके परिणामस्वरूप, 30 सितम्बर, 1 अक्टूबर एवं 2 अक्टूबर, 2024 को होने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षण की तिथियों को पुनर्निर्धारित किया गया है।

अब यह परीक्षा क्रमशः 18, 19 एवं 20 नवम्बर, 2024 को आयोजित की जाएगी। हालांकि, परीक्षा का स्थान एवं शेष तिथियों में कोई अन्य परिवर्तन नहीं किया गया है।

संबंधित अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपना संशोधित प्रवेश-पत्र मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें। अभ्यर्थियों को अपने संशोधित दिनांक पर परीक्षा में सम्मिलित होने का निर्देश दिया गया है।

भारी बारिश के कारण हुए बदलाव को ध्यान में रखते हुए, सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे नवीन तिथियों के अनुसार तैयारी करें और संशोधित कार्यक्रम का पालन करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post