Jabalpur News: कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की, सड़कों के रेस्टोरेशन और परियोजनाओं के हस्तांतरण पर जोर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में नल कनेक्शन प्रदान करने की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में यह निर्देश दिया गया कि 80 से 90 प्रतिशत पूर्ण परियोजनाओं को दो महीने के भीतर पूरा किया जाए और पूरी हो चुकी परियोजनाओं को ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित किया जाए।

कलेक्टर ने पाइपलाइन बिछाने के दौरान खोदी गई सड़कों के रेस्टोरेशन कार्य को तेजी से पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों के रेस्टोरेशन में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

बैठक में बताया गया कि पायली समूह जल प्रदाय योजना का 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और मार्च तक इसे पूरा करने की योजना है। इसी तरह, छीताखुदरी, जबलपुर और पड़वार-पड़रिया समूह जल प्रदाय योजनाएं भी अप्रैल तक पूरी होने की उम्मीद है।

कलेक्टर ने कहा कि यदि परियोजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कठिनाई आती है तो संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर समस्या का समाधान किया जाए और जानकारी उन्हें दी जाए।

जल जीवन मिशन के तहत 620 परियोजनाओं में से 388 पूरी हो चुकी हैं और 126 परियोजनाओं का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। बैठक में जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ मनोज सिंह और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जल निगम के अधिकारी भी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post